-
Advertisement
कृषि कानून के खिलाफ पटरियों पर बैठे किसान, #Punjab में रेल रोको अभियान, कई ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक जो कि अब कानून बन चुके हैं उनको लेकर किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। किसानों (Farmers) की मांग है कि सरकार MSP देने की बात बिल में शामिल करे। शुक्रवार को पंजाब (Punjab) के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं, यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है। बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था।
ये भी पढ़ें – विपक्ष पर बरसे PM मोदी: किसान जिस Tractor की पूजा करते हैं; इन्होंने उसे आग लगा दी
तीन अक्टूबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे। हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा। पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले नौ दिनों से पटरी पर बैठी है। कमेटी के सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमारा ये प्रदर्शन पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा और तभी आगे का फैसला होगा।