-
Advertisement

‘सन ऑफ सरदार’ के भांगड़ा स्टेप्स पर उछलते दिखे कुत्ते; #Video हुआ वायरल, देखें
नई दिल्ली। पंजाबी लोगों को आमतौर पर उनकी खुशमिजाजी और भांगड़ा डांस (Bhangra Dance) के लिए जाना जाता है। वहीं, इन पंजाबी लोगों के भांगड़ा स्टेप्स भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सिख बच्चे का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें वह किसी घर के गेट के एक तरफ भांगड़ा कर रहा है जबकि दूसरी तरफ दो कुत्ते (Dogs) उसके डांस स्टेप्स पर उछलते और भौंकते नज़र आ रहे हैं। इस ‘सन ऑफ सरदार’ के भांगड़ा स्टेप्स को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
हरभजन ने भी शेयर किया; लोग बोले- काश गेट खुला होता…
Hahahaha 😂😂😂😂 that’s so funny …Hanji hai koi jawaab dosto ??? @bhangraempire @imVkohli @SDhawan25 @mandeeps12 @YUVSTRONG12 @SukshnderShinda @diljitdosanjh @imMsgony @gurkeeratmann22 @GuruOfficial @KapilSharmaK9 https://t.co/niBWrxt8JD
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 4, 2020
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है, ‘हाहाहाहा, यह कितना मजेदार है हंजी है कोई जवाब दोस्तो ???’ दो पिल्लों के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों पिल्ले बच्चे के डांस को एन्जॉय कर रहे हैं और कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लोगों को लड़के के डांस मूव्स पर हंसते हुए सुना जा सकता है। वीडियो के वायरल होने बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार टिप्पणियां आने लगीं। ट्विटर यूजर्स में से एक ने लिखा, ‘काश गेट खुला होता तो मंजर कुछ और ही होता।’ एक यूजर ने लिखा बच्चे ने अपने सारे मूव्स यहीं दिखा दिए। वहीं एक यूजर ने कमेन्ट किया गेट खोल दें और इन दोनों क्यूट पिल्लों को बच्चे के साथ डांस करने दें।