-
Advertisement
#Atal_Tunnel के लोकार्पण में शामिल MLA शौरी ने छिपाया कोरोना संक्रमण, केस दर्ज हो : विक्रमादित्य
शिमला। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने अटल टनल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ संक्रमण की बात छिपाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छिपाया जोकि कोविड 19 के नियमों का सीधे उल्लंघन तो है ही साथ में कानून की भी अवहेलना है। इसके लिए उन पर पुलिस मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
ये भी पढे़ं – Breaking: हिमाचल के सीएम Jai Ram Thakur तीन दिन के लिए हुए होम आइसोलेट, ये है बड़ा कारण
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जबकि सीएम जयराम ठाकुर को भी शौरी के संक्रमित होने की जानकारी अटल टनल के उद्घाटन से पूर्व ही मिल गई थी, ऐसे में इसे छिपाना बहुत ही गम्भीर विषय है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त, गृह मंत्री, विधायक,अति वशिष्ट अधिकारीगण के साथ हजारों लोग शामिल हुए। विधायक शौरी इस दौरान इन सभी लोगों से मिले है।ऐसे में इन सब पर भी इस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शौरी के संक्रमित होने की बात क्यों छिपाई गई, सीएम जयराम ठाकुर इसका खुलासा करें। उन्होंने कहा कि समारोह के बाद सीएम जयराम तो होम आइसोलेशन में है पर उनके संपर्क में कितने लोग आए है, इसकी भी पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए, जिससे समय रहते किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि जब अति वशिष्ठ लोगों के साथ ही कोविड 19 के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो आम लोगों का क्या हो रहा है,यह सब राम भरोसे ही लगता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group