-
Advertisement

कोरोना काल में 200 छात्रों को ऐसे पढ़ा रहे Teacher, अनोखी तरकीब देख हो जाएंगे हैरान
रांची। भले ही कोरोना काल में सभी को बीमारी का डर है, लेकिन एक स्कूल ऐसा भी जहां शिक्षकों को बच्चों के भविष्य की भी चिंता है। यहां पर शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कोरोना संकट में कुछ ऐसा इंतजाम किया है कि बच्चे सुरक्षित भी रहें और बचे भी रहें। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने झारखंड के एक स्कूल (School) की सराहना करते हुए एक ट्वीट साझा किया है, जहां शिक्षकों ने कोरोनो वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए 200 छात्रों को पढ़ाने का एक अनोखा तरीका खोजा है।
यह भी पढ़ें: स्कूलों में जा रहे 27 छात्रों का Covid-19 टेस्ट आया पॉज़िटिव; मचा हड़कंप-पेरेंट्स परेशान
दुमका के डुमथर गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड पेंट कर दिए हैं, ताकि बिना स्मार्टफोन के छात्र क्लास अटेंड कर सकें। टीचर्स लाउडस्पीकर्स के जरिए बोलते हैं और बच्चे ब्लेकबोर्ड पर लिखते हैं। वे सामाजिक दूरी (Social Distancing) बनाए रखते हुए पंक्तियों में बैठते हैं। छात्रों के लिए क्लासरूम पास लाने की यह पहल काफी पसंद की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस स्कूल की खूब तारीफ हो रही है। इस तरह स्कूल का हर बच्चा आराम से पढ़ाई कर पा रहा है।
In a village in Jharkhand, blackboards have been placed with social distancing where students write their lessons and the teacher uses a loudspeaker to teach them. 200 students are taught in this special class.
Amazing initiative in our incredible India! pic.twitter.com/OJH4JPRMkd— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 5, 2020
गौर हो कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं और बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही हैं। इसमें दिक्कत उन लोगों को आ रही है, जो रिमोट एरिया में रहते हैं और जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। हर्ष गोयनका ने तस्वीर शेयर की है, जहां खुले में 200 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘झारखंड के एक गांव में, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यहां बच्चों के लिए ब्लेकबोर्ड लगा दिए गए हैं। टीचर्स लाउड स्पीकर के जरिए पाठ पढ़ाते हैं। इस स्पेशल क्लास में 200 बच्चे पढ़ाई करते हैं। हमारे अतुल्य भारत में अद्भुत पहल।’