-
Advertisement
NSUI ने सीएम आवास का किया घेराव, पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की
शिमला। एनएसयूआई (NSUI) ने सीएम आवास के पास हल्ला बोला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने सरकार पर कोरोना काल में छात्र विरोधी निर्णय लेने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान पुलिस (Police) और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। एनएसयूआई ने कांग्रेस (Congress) कार्यालय लिफ्ट से लेकर सीएम आवास तक रैली निकाली और सीएम आवास का घेराव कर एक मांग पत्र सरकार को सौंपा।
यह भी पढ़ें: SMC शिक्षकों को बड़ी राहत, #Supreme_Court ने हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है, जिसके खिलाफ एनएसयूआई आंदोलनरत है। आज सीएम आवास का घेराव किया गया। एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रों की 6 महीने की फीस माफ की जाए, फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। साथ ही कोरोना (Corona) महामारी के दौर में स्कूल खोलने के फैसले को वापस किया जाए, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों की समस्याओं के हल के लिए एक पोर्टल बनाया जाए। हाथरस की गैंग रेप घटना में दोषियों को जल्द सजा दी जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group