-
Advertisement

पाकिस्तान: बिस्किट के विज्ञापन में दाऊद की ‘गर्लफ्रेंड’ का डांस, बवाल के बाद #Ban हुआ; देखें वीडियो
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों एक बिस्किट के विज्ञापन (Biscuit advertising) पर बवाल मचा हुआ है। बवाल के बाद इस एड को बैन (Ban) भी किया जा चुका है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (Pemra) ने ब्रॉडकास्टर्स और ऐडवर्टाइजर्स के लिए अडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि ऐसे थीम और कॉन्टेंट का इस्तेमाल न किया जाए जो प्रॉडक्ट से मेल नहीं खाता हो। इस विज्ञापन में पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस महविश हयात को फीचर किया गया है, जो पारंपरिक कपड़ों में डांस करती नजर आ रही हैं। इस विज्ञापन में महविश द्वारा किए गए डांस को मुजरा बताकर इसका विरोध किया जा रहा है।
दाऊद से जोड़ा गया था महविश का नाम; आप भी देखें विज्ञापन
महविश पिछले दिनों तब चर्चा में आई थीं जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया था। वहीं, दूसरी तरफ इस विज्ञापन को बैन किए जाने के बाद सोशल एक्टिविस्ट और रायटर निदा किरमानी सरकार के रवैये से सख्त खफा हैं। उन्होंने एक ट्वीट में एड को बैन किए जाने का सख्त विरोध किया। कहा- प्रोफेसर मारे जा रहे हैं। छात्रों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। यौन हिंसा और अपराध चरम पर हैं। और लोग एक बिस्किट के विज्ञापन को लेकर फिक्रमंद हुए जा रहे हैं। पाकिस्तान भी गजब देश है।
https://youtu.be/RElslRg3Zrk
इस विज्ञापन देखने में बॉलीवुड के किसी आइटम नंबर की तरह है। पाकिस्तान के चार प्रांतों की वेषभूषा में महविश डांस करती नजर आती हैं। साथ में कुछ पुरुष भी हैं। एक सहयोगी को रायफल भी लिए दिखाया गया है। वीडियो में उस बिस्किट को देश का बिस्किट भी बताया जा रहा है। अब पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। लोगों ने इसे पाकिस्तानी समाज के खिलाफ बता डाला है। यहां तक कि कॉलमिस्ट और पत्रकार अंसार अब्बासी ने इसे मुजरा तक बता दिया और Pemra से इसके खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की थी। उनके ट्वीट पर संसदीय मंत्री अली मोहम्मद खान ने इसे इस्लाम-विरोधी बताया और कहा कि इससे युवाओं पर बुरा असर पड़ता है।