-
Advertisement
अमेरिका से Yoga सीखने की चाह में ‘पहाड़ों’ में आई थी महिला; ड्रग्स देकर कई बार किया गया #Rape
ऋषिकेश। भारत और उसके लोगों को आतिथ्य सत्कार के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। वहीं, भारत से शुरू हुई योग परंपरा भी विश्वप्रसिद्ध है, जिसे सीखने के लिए लोग दूर-दूर से भारत को आते हैं। लेकिन पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) से सामने आए ताजा मामले ने दोनों ही परम्पराओं को कलंकित करने का काम किया है। दरअसल, यहां स्थित देश के पवित्र तीर्थस्थलों में से एक ऋषिकेश में एक अमेरिका महिला के साथ कई बार रेप (Rape) किए जाने का मामला सामने आया है।
ड्रग्स और योगा के प्रति प्रेम बना था दोनों की करीबी का कारण
योगा सीखने की चाहत में अमेरिका की रहने वाली 37 साल की लड़की से ऋषिकेश में एक स्थानीय निवासी द्वारा ड्रग्स देकर रेप किया गया। पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऋषिकेश निवासी अभिनव रॉय ने अपनी बालकनी से उसके कमरे में घुसकर 5 अक्टूबर को उसके साथ बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें: 30 साल की जसलीन और 67 वर्षीय अनूप जलोटा की #Wedding_photos वायरल, फैन्स ने पूछा…
आरोपी ने 5 अक्टूबर की घटना से पहले भी कई बार उसे अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ यौन संपर्क स्थापित किया था। नशीली दवाओं और योग के प्रति प्रेम ने उन्हें आरोपी रॉय के करीब लाया। पुलिस ने कहा कि महिला ने शिकायत की कि आरोपी के पिता द्वारा उस पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था। महिला ने बताया कि आरोपी अभिनव एक रिटायर्ड कर्नल का बेटा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।