-
Advertisement
#Sarkaghat: खर्चे को पैसे ना देने पर बहू ने डंडों से पीट डाला आर्मी से रिटायर ससुर
सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी (Mandi) के उपमंडल सरकाघाट में एक बहू ने अपने ही बुजुर्ग ससुर (elderly father-in-law) की डंडों से पिटाई कर डाली। इस मारपीट से बुजुर्ग ससुर को काफी चोटें आई हैं। घटना बीते रोज देर शाम को सरकाघाट के जनीहन गांव में सामने आई है। बताया जा रहा है कि बहु ने खर्चे के लिए पैसा ना देने से क्रोधित होकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित वृद्ध काशी राम व उसके बेटे रमेश कुमार की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Kalaamb में धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान
बता दें कि पीड़ित भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक है, उसके चार बेटे हैं। जोकि अलग-अलग होकर अपने घरों में रहते हैं। वृद्ध स्वयं अकेला घर पर रहता है। वृद्ध की पत्नी का भी देहांत हो गया है। गुरुवार शाम के समय पीड़ित वृद्ध जब अपनी रसोई में खाना बना रहा था। इसी दौरान उसकी एक बहु (Daughter-in-law) निशा देवी अपने हाथ में डंडा लेकर रसोई में पहुंची और बुजुर्ग ससुर से पैसे मांगने लगी और कहा कि वह उसे खर्चा दे। इस पर बुजुर्ग ससुर ने बहु से कहा कि वह उसे ही खर्चा देगा जो उसकी सेवा करेगी। वृद्ध के ऐसा कहने पर निशा देवी भड़क गई और उसने डंडे से अपने ससुर को पीटना (beat up) शुरू कर दिया। वृद्ध के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा रमेश कुमार कमरे में आया और निशा देवी की मारपीट से बुजुर्ग को छुड़ाया। घटना के बाद निशा वहां से चली गई। बहु की मारपीट से वृद्ध के बाजू, गले और दोनों टांगों में चोटें आई हैं। पीड़ित ने अपने बेटे रमेश कुमार के साथ मिलकर पुलिस में बहु के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group