-
Advertisement
बंगाल पुलिस ने की सिख जवान की पगड़ी से बेअदबी; #Video शेयर कर ममता से ये बोले हरभजन, जानें
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इन दिनों राजनीतिक संघर्ष अपने चरम पर है। बीते कल रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद से यहां माहौल और गरम हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी एक सिख जवान की पगड़ी से बेअदबी कर उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। हरभजन ने बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई के दौरान पगड़ी उतारने पर नाराजगी जताते प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से इस मसले को देखने को कहा है।
प्रियांगू पांडेय की सेक्युरिटी में तैनात बलविंदर सिंह की पगड़ी खीच खीच कर उतारना,सड़क पर घसीट कर बर्बर तरीके से पीटा जाना बंगाल पुलिस की बर्बरता दर्शाता है।@MamataOfficial दोषी पुलिसवालों पर सख्त कार्यवाही करो।
इसी पगड़ी वाले सिखो ने बांग्लादेश बनाया था। pic.twitter.com/stWTeXKmpC— Impreet Singh Bakshi ਇਮਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਖ਼ਸ਼ੀ (@impreetsbakshi) October 9, 2020
इस वीडियो में पुलिस द्वारा पीटते हुए नजर आ रहा सिख सुरक्षाकर्मी एक बीजेपी (BJP) नेता की सुरक्षा में तैनात था। बीजेपी नेता इंप्रीत सिंह बक्शी ने इस वीडियो के बारे में ट्वीट कर बताया कि प्रियांगू पांडेय की सेक्युरिटी में तैनात बलविंदर सिंह की पगड़ी खींच-खींच कर उतारना, सड़क पर घसीट कर बर्बर तरीके से पीटा जाना बंगाल पुलिस की बर्बरता दर्शाता है। ममता बनर्जी दोषी पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई करो। इसी पगड़ी वाले सिखों ने बांग्लादेश बनाया था।
यह भी पढ़ें: #Rajasthan के करौली में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मंदिर की जमीन के लिए था विवाद
सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरभजन ने भी इंप्रीत सिंह बक्शी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को रीट्वीट कर ममता बनर्जी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। हरभजन ने अपने ट्वीट में गुस्से वाली इमोजी भी पोस्ट की है। वहीं, इस वीडियो पर अब तक बंगाल सरकार या पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।