-
Advertisement
Kullu: उझी घाटी में काठकुणी शैली से बना अढ़ाई मंजिला मकान राख, सोने-चांदी के आभूषण भी जले
कुल्लू। जिला कुल्लू में शनिवार को दो आग की घटनाएं सामने आई हैं। आज सुबह जहां लगघाटी के डुघीलग में एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वहीं दोपहर बाद जिला कुल्लू (Kullu) की उझी घाटी के नथान पंचायत के नथान गांव में एक अढ़ाई मंजिला काठकुणी शैली (Kathkuni-Style) के लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। इस दौरान गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच ग्रामीणों ने इक्ट्ठे होकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया और अग्निशमन विभाग मनाली व कुल्लू को इसकी सूचना दी। लेकिन मकान काठकुणी शैली और लकड़ी का बना होने के चलते आग (Fire) ने कुछ ही समय में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर के अंदर रखे सोने चांदी के अलावा अन्य कीमती सामान व बर्तन भी जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें: Kullu: लगघाटी के पवनग गांव में ढ़ाई मंजिला मकान में भड़की Fire
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन (Fire Station) मनाली व कुल्लू से 2 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे, लेकिन घर सड़क से दूर होने के चलते अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को पानी की पाईप घर तक पहुंचाने के लिए घंटों का समय लगा। करीब 3 घटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसडीएम कुल्लू (SDM Kullu) अमित गुलेरिया ने बताया कि नथान निवासी स्वर्गीय पोशू राम की धर्मपत्नी मणि देवी और के अलावा मीरा देवी, गंगा देवी का रिहायशी मकान था जिसमें पुरानी काठकुणी शैली के मकान में लकड़ियां अधिक होने से सारा मकान और मकान के अंदर रखें सोने चांदी के आभूषण व कीमती सामान सहित बर्तन राख हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में 30-35 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को पूरा मुआवजा दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…