-
Advertisement

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने CPR देकर बचाई यात्री की जान; देखें वीडियो
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवान यूं तो सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं लेकिन सोमवार को घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के दो जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक युवक को प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचा ली। सीआईएसएफ ने दिल्ली के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सीआईएसएफ के एक जवान ने बेहोश होकर ज़मीन पर गिरे यात्री को सीपीआर (कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया) देकर जान बचाई। सीआईएसएफ ने लिखा, ‘जवान की त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गई।’
Prompt response of #CISF personnel saved the life of a passenger namely Mr. A M Seikh who got unconscious & fell down @ Ghitorni Metro Station. #CISF personnel rushed to unconscious passenger & immediately gave CPR. Mr. A M Seikh thanked CISF for saving his life. pic.twitter.com/tcgO9PAGjg
— CISF (@CISFHQrs) October 12, 2020
बतौर रिपोर्ट्स, ए एम शेख नाम के एक यात्री स्टेशन के पास बेहोश होकर गिर गए। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान मनोज कुमार को समझने में देर नहीं लगी कि ए एम शेख को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने तुरंत ए एम शेख को सीपीआर (कार्डियो-पल्मनरी रिससिटेशन) थेरेपी देकर उनकी जान बचाई। सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ़ के दोनों जवानों द्वारा किए गए कारनामे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीआईएसएफ के दो जवानों की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। बता दें कि सीआईएसएफ ने 14 हजार जवानों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया है।
जानें क्या होता है सीपीआर
सीपीआर (CPR) एक ऐसी प्रक्रिया है जो, सीने के संकुचन को अक्सर कृतिम वेंटिलेशन से जोड़ देती और मस्तीक की मांसपेशी में रक्त का संचार कर देती है, जिससे मनुष्य के दिमाग पर कोई असर नहीं होता है। इसमें रोगी को उसके सीने पर हाथ रखकर दोनों हाथों से जोर-जोर से पुष्ट किया जाता है ताकि व्यक्ति का हृदय वापस चलना शुरू हो जाए यही सीपीआर होता है। सीपीआर को दो तरीकों से दिया जाता है। यह दोनों तरीके अलग-अलग कार्य करते हैं जिसमें एक किसी मानव द्वारा दूसरे मानव को दिया जाता है या फिर एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को दिया जाता है दूसरा चिकित्सकीय उपकरणों के द्वारा सीपीआर देना।