-
Advertisement

हाथी पर बैठे योग कर रहे थे बाबा रामदेव: नीचे गिरे ‘धड़ाम’ से, #Video देखें
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार बाबा के चर्चा में आने की वजह कुछ दूसरी है। दरअसल इन दोनों सोहल मीडिया पार बाबा रामदेव का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा रामदेव एक हाथी पर बैठे योग (Yoga) करते नजर आ रहे हैं। इस बीच वे हाथी (Elephant) के हिलने के कारण असंतुलित होकर नीचे जमीन पर आ गिरते हैं। अब बाबा का यह वीडियो (Video) सामने आने के बाद लोगों की इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। जहां कुछ लोग बाबा के इस वीडियो को लेकर उनका मज़ाक बना रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग बाबा के समर्थन में भी आ खड़े हुए हैं।
And here is Baba Ramdev performing yoga on Elephant in UP.. Visuals says it all… #Ramdev pic.twitter.com/dCqtvWOqTE
— Anubhav Khandelwal (@_anubhavk) October 13, 2020
बतौर रिपोर्ट्स, ‘मथुरा स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव रविवार से आए हुए हैं। बाबा रामदेव ने आश्रम में साधु संत और विद्यार्थियों को योग सिखाया। उनका एक निजी चैनल के साथ प्रतिदिन योग प्रशिक्षण सत्र प्रसारित करने का अनुबंध है। इसी के तहत चैनल की भी लाइव कवरेज की गई। योग सत्र की खास बात यह थी कि पहली बार बाबा रामदेव हाथी पर चढ़कर योग सिखा रहे थे। यह हाथी गुरु शरणानंद के आश्रम का है। योग सत्र के दौरान बाबा रामदेव हाथी पर भ्रामरी प्राणायाम कर रहे थे, उसी दौरान हाथी हिलने डुलने लगा। इससे बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि हाथी पर फिसलते हुए बाबा रामदेव ने अपना संतुलन इस तरह बनाया कि वे लगभग कूदते हुए वे जमीन पर आए। बाबा को इस प्रकार गिरते देख आश्रम में हड़कंप मच गया, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई।