-
Advertisement
Richa Chadha बोलीं – #Tanishq की एड जैसी मेरी लाइफ, अली की फैमिली से मिलता है ऐसा ही प्यार
मुंबई। कुछ दिन पहले तनिष्क (#Tanishq) की एक एड को लेकर पूरे देश में काफी बवाल मचा था। हिंदू-मुस्लिम की एकता दिखा रहा वो एड सोशल मीडिया पर गलत वजहों से वायरल हो गया। इसके बाद समाज का एक तबका दावा करने लगा कि उस एड के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये भी कहा गया कि इस एड ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। इस वजह से तनिष्क ने उस एड को भी हटा लिया, लेकिन अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Actress Richa Chadha) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। ऋचा ने अपनी लव लाइफ की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी है। उनकी नजरों में वे अली फजल से काफी प्यार करती हैं और उन्हें भी उनके परिवार की तरफ से वही प्यार और सम्मान मिलता है।
https://www.instagram.com/p/CGMlN_ClqWG/
एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने कहा कि मेरी तो जिंदगी ही उस एड जैसी है। मुझे अली के परिवार से काफी प्यार मिला है, उसे भी हमारे परिवार (Family) ने काफी प्यार दिया है। मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जिन्हें किसी की शादी के फैसले से भी तकलीफ होने लगी है। ऋचा ने बिना नाम लिए हर उस शख्स पर निशाना साधा है जिसने एक एड की आड़ में देश का माहौल खराब करने की कोशिश की थी। अपना उदाहरण देकर उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि धर्म चाहे कोई भी क्यों ना हो, प्यार हमेशा सबसे बड़ा होता है।
https://www.instagram.com/p/CFPu84ZjIIi/