-
Advertisement

इस शहर में रहते हैं सिर्फ 2 लोग फिर भी करते हैं #Corona से बचाव के नियमों का पूरा पालन
कोरोना काल में इन दिनों लोग काफी बचाव रख रहे हैं। नियमों का पालन कर रहे हैं और अपना ख्याल भी रख रहे हैं। समय के साथ अब ज्यादातर लोग कोरोना वायरस के नेचर को समझ चुके हैं, जो बाकी वायरस (Coronavirus) की तरह हवा में ड्रॉपलेट्स के जरिए फैलता है। शहरों में जान बचाने के लिए लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को मेंटेन रखने की अपील की जा रही है। वहीं, इटली के एक छोटे से शहर हेमलेट में इन दिनों बेहद दिलचस्प चीज देखने को मिली है। जियोवनी कैरिली (82) और जियाम्पियरो नोबिली (74) नोर्टोस्के नाम के दो शख्स ही इस एकांत शहर में रहते हैं। शहर में सिर्फ दो लोग होने होने के बावजूद ये कोविड-19 के सभी नियमों का सख्ती से पालन करते हैं।
यह भी पढ़ें: #Coronavirus: आईजीएमसी के Isolation Ward में शिफ्ट किए विस अध्यक्ष परमार, पत्नी भी साथ
खबर के मुताबिक, शहर में इनका कोई पड़ोसी नहीं है इसके बावजूद सेवानिवृत्त बुजुर्ग किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। यही वजह है कि शायद ही इस शहर को ये दोनों कभी छोड़कर जाएं। यह शहर पेरुजा प्रांत के उम्ब्रिया (Umbria) में स्थित है। दो लोगों की आबादी वाला इटली का यह शहर टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है। शहर तकरीबन 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहां तक पहुंचना और वहां से वापस लौटना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। कैरिली और नोबिली खुद को सुरक्षित रखने के लिए इस एकांत में भी मास्क पहनते हैं।
कैरिली का कहना है कि वायरस से मौत का डर है। अगर मैं बीमार पड़ जाऊंगा तो मेरी देखभाल कौन करेगा। मैं बूढ़ा हूं, लेकिन अपनी भेड़, बेल, मधुमक्खी और बाग की देख-रेख के लिए यहां रहना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी को काफी अच्छे से जी रहा हूं। नोबिली सुरक्षा के उपायों की अनदेखी करना और अपनी जान को जोखिम में डालना दोनों को सही नहीं मानते हैं।