-
Advertisement
HRTC बस ने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को मारी टक्कर, नशे में था चालक
चंबा। भरमौर पुराने बस अड्डे से पट्टी बस स्टैंड की तरफ जाते एचआरटीसी (HRTC) की बस ने सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसमें से एक कार (Car) नीचे लुढ़क कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दो अन्य सड़क में ही रहीं, मगर उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात लगभग सवा आठ बजे परिवहन निगम की बस ने पट्टी की तरफ जाते समय गोरपटा में सड़क किनारे खड़ी कार नंबर एचपी-46-9000, एचपी 46-1827 तथा एचपी 46-2399 को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक कार कई मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी तो हवा में ही नीचे लुढ़क गई, जबकि अन्य एक दूसरे पर जा चढ़ी। गाड़ियों के मालिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस (Police) मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बस चालक नशे में धुत्त बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Rohru में घासनी की आग ने जला डाला मशीनरी स्टोर, लाखों का नुकसान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…