-
Advertisement
CM योगी के गढ़ से हरियाणा में बनी अवैध शराब और स्मैक जब्त; 6 अरेस्ट
चंडीगढ़/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के गढ़ यानी कि गोरखपुर (Gorakhpur) में हरियाणा (Haryana) में बनी अवैध शराब और स्मैक की तस्करी की जा रही थी। संतकबीरनगर व फरीदाबाद (हरियाणा) के रहने वाले 6 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्कर डीसीएम व कार से शराब की खेप (196 पेटी) लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को सूचना मिली कि तस्कर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व स्मैक की खेप लेकर डीसीएम व कार से जा रहे हैं।
फरार चल रहा है आरोपियों का एक साथी
इस बात का पता चलने पर स्थानीय थाना प्रभारी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम रामनगर कडज़हां फोरलेन पर पहुंच गई। जांच के दौरान डीसीएम में बैठा एक युवक भाग निकला। घेराबंदी कर टीम ने चालक व उसके साथी को दबोच लिया। कुछ देर बाद पीछे से आए कार सवार चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीएम की तलाशी में 196 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। कार चेक करने पर टिफिन में छिपाकर रखा गया 128 ग्राम स्मैक मिला।
यह भी पढ़ें: Una: रामपुर में गेट पर खड़े युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, UP निवासी की गई जान
पकड़े गए आरोपितों की पहचान संतकबीनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित मोईनुद्दीनपुर अदनान खान, मटियाना निवासी अमन गौतम, बिधियानी निवासी शुभम राय, मंझरिया गंगा निवासी अभिनव सिंह, बखिरा के चंदनी गांव निवासी विशाल मौर्या और हरियाणा के फरीदाबाद, भीम बस्ती निवासी रईस के रूप में हुई। आरोपितों ने फरार साथी का नाम हिमांशु राय बताया, जिसकी तलाश चल रही है।