-
Advertisement
#Cabinet: हिमाचल में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला, प्रमोट होंगे College के छात्र
शिमला। हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट (Cabinet) ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने दो नवंबर से प्रदेश में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से चलाए जाने का निर्णय लिया है। एसओपी (SOP) के तहत उक्त कक्षाएं (Classes) चलाई जाएंगी। स्कूलों में छात्रों की उपस्थित अनिवार्य नहीं होगी। पर स्कूल लगेंगे। वहीं, अगर स्कूल में छात्रों की अधिक संख्या है तो शिफ्ट और विकल्पिक दिनों में क्लासें लगाए जाने का फैसला संबंधित स्कूल प्रशासन करेगा। इसके अलावा कॉलेजों में भी शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लग जाएंगी।
वहीं, एक बड़ा फैसला लेते हुए कैबिनेट ने अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। छात्रों को यूजीसी (UGC) की गाइडलाइन के अनुसार प्रमोट किया जाएगा। हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब 60 हजार विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए ही अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रमोट किए जाने वाले विद्यार्थियों की बीते साल की परीक्षा के 50 फीसदी अंकों, वर्तमान सत्र की आतंरिक परीक्षा के 30 फीसदी और शिक्षकों की असेसमेंट के 20 फीसदी अंकों के आधार पर कुल अंक दिए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी इन अंकों से नाखुश रहता है तो वो अगले साल पुरानी कक्षा की परीक्षाएं देकर अपने अंकों में सुधार ला सकता है।
यह भी पढ़ें: HPSSC: कंडक्टर भर्ती परीक्षा में किरकिरी के बाद आयोग की कड़ी चेतावनी- जानिए
बता दें कि कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में शिमला में चल रही है। इस बैठक में शिक्षा संबंधित कई मुद्दे आए हैं। इसमें स्कूल (School) खोलने के मुद्दे पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद 2 नवंबर से 9वीं से 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही कॉलेज के छात्रों को यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार प्रमोट करने पर मुहर लगी है।