-
Advertisement
हिमाचल में #Corona से दो की Death,मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तोड़ा दम
मंडी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona infection)से जान गंवाने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार लोगों की जान जा रही है। ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक ( Medical College Nerchowk) में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत ( death) हो गई। इसमें एक 66 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू का रहने वाला है जबकि दूसरा 52 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें :- #Corona : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन संक्रमितों ने तोड़ा दम, दो Kullu व एक तिंदी का रहने वाला
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज में चौक में कोरोना संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है। एक 66 वर्षीय कुल्लू जिला के भुंतर का रहने वाला था और दूसरा 52 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के पुरानी मंडी का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमितो को 30 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते 39 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 309 तक पहुंच गया है जो चिंता का विषय है। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 322 मामले सामने आए थे। हिमाचल में संक्रमितों की संख्या 21,798 तक पहुंच गई है। अभी 2891 एक्टिव केस (Active Case) हैं और 18,575 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…