-
Advertisement
हरियाणा उपचुनाव: चुनावी मैदान में कांग्रेस के इंदुराज को पटखनी नहीं दे पाए BJP के योगेश्वर दत्त
सोनीपत। हरियाणा (Haryana) की बरोदा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस (Congress) ने फिर बाजी मार ली है। ओलपिंक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले बीजेपी के पहलवान प्रत्याशी योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) चुनावी मैदान में एक बार फिर से फिसड्डी साबित हुए हैं। पहले राउंड से लगातार बढ़त बनाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को शिकस्त दी है। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज ने बढ़त बना ली थी। हालांकि, दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त आगे निकल गए थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज ने फिर तीसरे राउंड में बढ़त बना ली। इसके बाद वह लगातार जीत कर बढ़त बनाए रहे।
पिछले बार भी इसी सीट से चुनाव हारे थे योगेश्वर दत्त
बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जजपा गठबंधन से पहलवान योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसुपा से राजकुमार सैनी सहित 14 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से सात निर्दलीय प्रत्याशी हैं। तीन नवंबर को हुई वोटिंग में 68 फीसदी यानी करीब 1.81 लाख वोटरों ने इस सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव Result: MP में नहीं दिख रही कमलनाथ की वापसी; खिला रहेगा कमल!
हरियाणा में पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई खिलाड़ियों को टिकट दिया था। इनमें हरियाणा की चरखी दादरी सीट से लड़ीं पहलवान बबीता फोगाट चुनाव हार गईं। रेसलर योगेश्वर दत्त तब भी चुनाव लड़े थे। ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने हरा दिया था। कृष्ण हुड्डा का निधन इसी साल अप्रैल हो गया था। उनके निधन के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। कांग्रेस को उपचुनाव में भी जीत की पूरी उम्मीद थी।