-
Advertisement
ऑनलाइन पढ़ाई के साथ मिड-डे मील भी
हमीरपुर। कोरोना माहमारी के दौरान प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरे प्रबंध कर शिक्षा मुहैया करवा रहा है। जिसके चलते हमीरपुर में शिक्षा विभाग ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ घर द्वार पर मिड डे मील का राशन भी पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कूल की वर्दी, किताबें, जुते अन्य सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है ।हमीरपुर में मिड डे मील लॉकडाउन के दौरान भी छात्रों को वितरित किया जा रहा है। हालांकि स्कूलों में मिड डे मील छात्रों को नहीं बल्कि उनके अभिभावकों को बुलाकर दिया जा रहा है। इसके साथ ही छठी से आठवीं तक 10 हजार 89 बच्चों कोभी अभिभावकों के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है।
वहीं इस बारे में शिक्षा उपनिदेशक प्रारम्भिक बीके नडडा ने बताया कि कोरोना माहमारी के दौरान खोले गए स्कूलों में पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है साथ ही उन्होंने क्या कहा वो आपको सुनाते हैं।