-
Advertisement
#Sirmaur: रेणुका पुलिस ने कार से पकड़ा अवैध शराब का भारी जखीरा, आरोपी फरार
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला के रेणुका पुलिस ने एक कार से 54 पेटी अवैध देसी शराब (illegal liquor) बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना रेणुकाजी की गश्त टीम नाकाबंदी के दौरान धारटारन सड़क पर मौजूद थी। इस दौरान जटौन की ओर से एक सफेद रंग की कार (Car) आई। इस कार को सुरेंद्र पाल निवासी कांडो हरयासए डाकघर भाटगढ़ तहसील ददाहू चला रहा था। इसी कार के पीछे नाका स्थल करीब 100 मीटर दूरी पर एक अन्य कार रुकी। पुलिस जब कार के पास पहुंची तो इसका चालक (Driver) कार खुली छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस दौरान कार से फॉर सेल इन हरियाणा की 54 पेटी देसी शराब बरामद हुई। सुरेंद्र पाल अपनी कार से दूसरे कार चालक के साथ मिलकर हरियाणा शराब की भारी मात्रा में तस्करी करने की फिराक में था। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Shillai में रेत से भरा Tipper खाई में लुढ़का, Driver की गई जान; Amb में खड़े ट्रक से टकराई Bike
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel