-
Advertisement
#HPBose Breaking: बोर्ड ने SOS 12वीं का रिजल्ट किया आउट, 52.03% रहा
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (#HPBose) ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत जमा दो कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 52.03 फीसदी रहा है। अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन (Online) ही करने होंगे। ऑफलाइन (Offline) मान्य नहीं होंगे। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि एसओएस के अंतर्ग जमा दो कक्षा की परीक्षा सितंबर का परीक्षा परिणाम (Result) आज घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा में कुल 17859 अभ्यर्थी बैठे। इसमें 9292 उत्तीर्ण हुए हैं। 6646 अभ्यर्थियों का रीअपेयर आया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच रोजगार का मौका, इस जिला में 100 पदों के लिए होंगे Campus Interview
उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है तो वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 27 नवंबर तक रुपये 500 प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन व 400 प्रति विषय पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दौरान दूरभाष नंबर 01892-242152 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page