-
Advertisement
धर्मशाला: बिजली की तारों में उलझा Paraglider, पायलट संग महिला Tourist थी सवार
धर्मशाला। चंद पैसों के लालच में कुछ पैराग्लाइडर सैलानियों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Kangra) के धर्मशाला में सामने आया है। यहां एक पैराग्लाइडर (Paraglider) बिजली की तारों (Electric wires) में उलझ कर हवा में फंस गया। इस पैराग्लाइडर के साथ पंजाब की महिला सैलानी भी सवार थी। हालांकि बाद में दोनों सुरक्षित निकलने में सफल हो गए। बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडर (Paraglider) ने अवैध तौर पर उड़ान भरी थी। व्यक्ति के पास यहां से उड़ान भरने का ना तो लाइसेंस (License) हैं और ना ही एसोसिएशन की स्वीकृति। पैराग्लाइडर पायलट ने पैराग्लाइडिंग के लिए टेस्ट दिया था, जिसका परिणाम अभी आना है। वहीं, इससे पहले दिए टेस्टों में पर्यटन विभाग इस पायलट को फेल कर चुका है।
यह भी पढ़ें: #Diwali की रात आग का तांडव, सुंदरनगर में कबाड़ जला, जयसिंहपुर में स्लेटपोश मकान राख
वहीं धर्मशाला पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Dharamshala Paragliding Association) के प्रधान विजय इंद्र कर्ण ने बताया कि पायलट ने अवैध तौर से उड़ान भरी हैए जो पायलट महिला पर्यटक के साथ विद्युत तारों में फंसा हैए वह एसोसिएशन के साथ भी नहीं जुड़ा है। विभाग में उन्होंने अभी टेस्ट दिया है, जिसका परिणाम (Result) आना बाकि है। इससे पहले हुए टेस्टों में संबंधित पायलट को रिजेक्ट किया जा चुका है। अगर कोई भी पायलट बिना स्वीकृति के किसी तरह की उड़ान भरता है या चंद पैसों के लिए सैलानियों के जीवन को संकट में डालता है तो पर्यटन विभाग को ऐसे पायलट पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group