-
Advertisement
#BJP की रणनीति- #Bihar के डिप्टी सीएम बनेंगे तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी (BJP) अब अपना जनाधार बढ़ाने के लिए नया प्रयोग करने जा रही है। रणनीति के तहत सुशील मोदी (Sushil Modi) का पत्ता काटकर इस बार वैश्य समुदाय से आने वाले तारकिशोर प्रसाद और अति पिछड़े समुदाय की रेणु देवी को डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाने की तैयारी हो चुकी है। तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) बिहार के सीमांचल इलाके कटिहार सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं। वे वैश्य समुदाय से आते हैंए उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन अखिल विद्यार्थी परिषद से शुरू किया और संघ से भी जुड़े रहे हैं। इस बार के चुनाव में उन्होंने डॉ राम प्रकाश महतो को 12 हजार वोटों से हराकर लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की है। इसी तरह रेणु देवी (Renu Devi) बिहार के अतिपिछड़ा समुदाय की नोनिया जाति से संबंध रखती है। उन्होंने भी आरएसएस से जुड़े संगठन दुर्गा वाहिनी से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। वे पार्टी की ओर से बिहार प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें :- गब्बर का #Dialogue बोलना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, विभाग ने थमाया नोटिस – देखें वीडियो
पार्टी ने उन्हें इस बार विधायक दल का उपनेता चुना है। बीजेपी पिछले कई वर्षों से बिहार में अपने बलबूते सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैए लेकिन जातिवाद में बंटे बिहार (Bihar) में वह अब तक इस ख्वाब पूरा करने में सफल नहीं हो पाई है। इसलिए ही बीजेपी ने रणनीति के तहत ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सुशील मोदी को अब केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी।