-
Advertisement
#Corona Update, हिमाचल में पूर्व MLA सहित 12 की कोरोना से मौत, आज 584 नए मामले
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे प्रदेश में ठंड बढ़ रही है कोरोना मामलों (Corona Case) में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार शाम नौ बजे आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 584 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 574 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 12 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना से मरने वालों में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पूर्व विधायक (MAL) चंद्रसेन ठाकुर भी शामिल हैं। चंद्रसेन ठाकुर (Chandrasen Thakur) कोरोना संक्रमित थे और घर पर आइसोलेट थे। मंगलवार शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले ही उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह पहले से ही बीमार चल रहे थे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। निदेशक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: हिमाचल में आज 73 नए मामले, उच्च शिक्षा निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल में आज सामने आए 584 कोरोना मामलों के साथ हिमाचल का आंकड़ा 30740 पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 6772 है। इसके साथ ही हिमाचल अब तक कोरोना से 23484 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 455 पहुंच चुकी है। हिमाचल में आज सबसे ज्यादा राजधानी शिमला में 200 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मंडी में 92, कुल्लू में 70, कांगड़ा में 59, चंबा में 41, हमीरपुर में 26, ऊना में 32, सोलन में 24, किन्नौर में 21, बिलासपुर में 14 और सिरमौर में 3, और लाहुल स्पीति में 2 कोरोना मामले सामने आए हैं।
आज 574 लोगों ने कोरोना से जीती जंग
हिमाचल प्रदेश में आज 574 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी शिमला से 199 लोग कांगड़ा से 125, सोलन से 52, हमीरपुर से 49, बिलासपुर से 45, ऊना से 31, चंबा से 17 और सिरमौर से 8 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
आज 12 लोगों की गई जान
हिमाचल प्रदेश में आज 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में बिलासपुर के देहरा निवासी 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। धर्मशाला अस्पताल भरमाट पालमपुर के 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। निरमंड कुल्लू के 23 वर्षीय युवक, रोहड़ू के 19 वर्षीय युवक, कोटगढ़ के 67 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा डीडीयू अस्पताल में भी कोटखाई के 67 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने की है। कुल्लू में चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। मृतकों में 48 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, और 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। इसके अलावा कुल्लू के पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर का मंगलवार को निधन हो गया है। ठाकुर कोरोना संक्रमित थे और घर पर आइसोलेट थे। मंगलवार शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले ही उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करसोग अस्पताल में 84 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।