-
Advertisement
बाइडन ने #Modi को साथ निभाने का दिया आश्वासन,चीन-पाक चिंतित
वाशिंगटन। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने साफ कर दिया कि वह भारत के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ करेंगे। बाइडन ने कहा कि साझा वैश्विक चुनौतियों में वह भारत के साथ काम करने को उत्साहित हैं, खासकर इंडो पैसिफिक क्षेत्र में भारत की अहम भूमिका होगी। बाइडन का यह बयान चीन और पाकिस्तान को चिंतित कर सकता है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ने फोन पर बाइडन और उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) को बधाई दी। बाइडन द्वारा इंडो पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका और भारत के साझा सहयोग की चर्चा के साथ चीन (China) के कान खड़े हो गए हैं। चूंकि, इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन का दखल निरंतर बढ़ रहा है। चीन के इस कदम से अमेरिका चिंतित रहा है।
ये भी पढ़ेः #भारत में जल्द वापसी करेगा #PUBG, एक नए अंदाज में होगा Comeback
Spoke to US President-elect @JoeBiden on phone to congratulate him. We reiterated our firm commitment to the Indo-US strategic partnership and discussed our shared priorities and concerns – Covid-19 pandemic, climate change, and cooperation in the Indo-Pacific Region.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस क्षेत्र में भारत ने अमेरिका का पूरी तरह से साथ निभाया है। अब बाइडन ने भी यह संकेत दिया है कि इंडो पैसिफिक क्षेत्र (Indo Pacific Region) में अमेरिका की रणनीति में कोई बड़ा बदलाव होने वाला नहीं है। फोन पर बाइडन व मोदी के बीच लंबी वार्ता हुई। मोदी और बाइडन दोनों नेताओं ने दोनों देशों की लोकतांत्रिक परंपराओं पर चर्चा की। इस दौरान बाइडन ने मोदी को पूरा सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने संकेत दिया कि उनके कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बाइडन की जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार फोन पर वार्ता हुई। मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (US President) बाइडन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान हमने भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावा कोरोना वायरस,जलवायु परिवर्तन, हिंद प्रशांत क्षेत्र पर सहयोग पर चर्चा की।
Spoke to US President-elect @JoeBiden on phone to congratulate him. We reiterated our firm commitment to the Indo-US strategic partnership and discussed our shared priorities and concerns – Covid-19 pandemic, climate change, and cooperation in the Indo-Pacific Region.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2020
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group