-
Advertisement

फूल बदल सकते हैं आपका Mood, बस सही तरीके से होनी चाहिए Floral Decoration
फूल कुदरत की बनाई ऐसी खूबसूरत चीज है जो किसी का भी मूड बदल सकते हैं। पुष्प सज्जा यानी Floral decoration एक ऐसी कला है जो ना केवल घर की सुंदरता बढ़ाती है बल्कि एक खुशनुमा, जीवंत और सुगन्धित वातावरण भी तैयार करती है। रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता किसी भी उदासीन सी जगह को प्रफुल्लित कर के सकरात्मक ऊर्जा पैदा करता है। इन्हीं फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आपके मूड को मिनटों में अच्छा कर के आपको ताज़गी और स्फूर्ति से भर देती है। इसी वजह से Floral decoration करते हुए कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाता है ताकि फूलों की सुन्दरता निखर कर सामने आए …
बडे़ और गोलाकार फूलों को नीचे की तरफ लगाएं। लम्बे, पतले, फूलों को सबसे ऊपर और मध्यमाकार फूलों को बीच में लगाना चाहिए।
कंटेनर और फूलों के रंग में तालमेल भी जरूरी है। सामान्यतः हल्के रंग के फूल उपर की तरफ अच्छे लगते हैं जबकि गहरे रंग के फूल निचले हिस्से को मजबूत और संतुलित बनाते हैं। हल्के
रंग के फूल कृत्रिम रोशनी के बजाय प्राकृतिक रोशनी में लुभावने लगते हैं।
फूलों की लम्बाई कंटेनर की लम्बाई से डेढ़ गुना ज्यादा रखने की कोशिश करें।
साइड टेबल या डाइनिंग टेबल के लिए मिनिएचर अरेंजमेंट बनाएं। छोटे आकार के फूलों को कांच के बाउल या छोटी आकर्षक बोतल में सजाएं।
फूलों को आप गोलाकार में भी सजा सकती हैं यह बनाने में सबसे आसान होता है, क्योंकि अधिकतर फूलों का आकार भी गोल होता है।
त्रिकोणाकार में व्यवस्थित फूल व्यक्तिगत अवसर पर इस्तेमाल किए जाते हैं।
पंखे के आकार की सजावट डाइनिंग टेबल के लिए सर्वोत्तम होती है। इस प्रकार की सज्जा समतल होती है जोकि टेबल के दूसरी ओर बैठे लोगों से बात करने में दखल नहीं देती।
“S” शेप में फूलों को सजाने के लिए लम्बी, पतली और लचीली या घुमावदार टहनी और फूलों का प्रयोग करें। पहले ऐसे फूलों से “S” शेप बनाएं और फिर बीच में छोटे फूल सजाएं।
फूलों के अलावा रिब्बन, नेट, बाजार में उपलब्ध फोलियेज (foliage) आदि का भी प्रयोग किया जा सकता है।