-
Advertisement
#Punjab में लगा #Night_Curfew, रात साढ़े नौ बजे तक ही खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट
चंडीगढ़। देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिमाचल के बाद अब पड़ोसी राज्य पंजाब में भी दूसरी लहर की आशंका के चलते सीएम कैप्टन अमरिंदर ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का लगाने का आदेश दे दिया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार सभी शहरों और कस्बों में एक दिसंबर से नाइट कर्फ्यू प्रभावी होगा। सभी होटल और रेस्टोरेंट रात साढ़े नौ बजे तक ही खुले रहेंगे। वहीं, सामाजिक दूरी का उल्लंघन और मास्क ना पहनने पर अब दोगुना जुर्माना देना होगा। कोरोना की स्थिति की एक उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के बचाव की गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर अब 500 की जगह 1000 रुपए जुर्माना देना होगा। इसके बाद 15 दिसंबर को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Night #Curfew के बीच मचा बवाल, बैरियर पर पर्यटकों का हंगामा, उद्योग मंत्री फंसे
बता दें कि पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को ही राज्य में 614 नए पॉजिटिव मिले थे, वहीं 22 मरीजों की जान चली गई। ठीक हुए नए मरीजों की संख्या 439 है। मंगलवार तक अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 3051542 रही। दिनभर में इकट्ठे नमूनों की संख्या 26621 रही। पंजाब में लुधियाना में 102, जालंधर में 94, पटियाला में 82, एसएएस नगर में 80, अमृतसर में 55, गुरदासपुर में 23, बठिंडा में 26, होशियारपुर में 25, फिरोजपुर में 4, पठानकोट में 10, संगरूर में 2, कपूरथला में 22, फरीदकोट में 11, मुक्तसर में 22, फाजिल्का में 17, मोगा में 12, रोपड़ में 8, फतेहगढ़ साहिब में 3, तरनतारन में 1, एसबीएस नगर में 5, मानसा में 5 और बरनाला 5 मरीज मिले।