-
Advertisement
#Chinese Ex-Husband ने Tibetan मूल की व्लॉगर को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान जिंदा जलाया
तिब्बतियों के साथ उनके ही देश में कैसे भेदभाव किया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण ल्हामो नामक महिला को जिंदा जला (Tibetan Women Burnt Alive) देने की खबर सामने आने से पता चलता है। तिब्बत के नगाबा क्षेत्र के एक तिब्बती महिला ल्हामो को उन्हीं के चीनी एक्स हसबैंड (Chinese Ex-Husband) ने उस वक्त जिंदा जला दिया जब वह लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कर रही थी। ये सब उस वक्त हुआ जब 400 के आसपास लोग उसका लाइव वीडियो देख रहे थे। घरेलू हिंसा की शिकार रही ल्हामो अपना ज्यादातर जीवन पहाड़ों पर बिताती और ऑनलाइन अनुभव साझा करती थी। वह अपने गांव के आसपास के पहाड़ों में खुद खाना पकाने, गाने और जड़ी-बूटियों को चुनने के वीडियो पोस्ट करती रहती थीं। हालांकि, उसे उसके पूर्व पति द्वारा परेशान किया जाता था, जिस पर उसने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ें : शादी से किया इनकार तो नाबालिग को जिंदा जलाया फिर खुद को भी लगा ली आग
मामले को व्यक्तिगत बताते हुए ल्हामो (Lhamo) को जिनचुआन काउंटी पुलिस (Jinchuan County Police) द्वारा घर जाने के लिए कहा गया था। उसकी लगातार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद उन्हें हर बार नजरअंदाज कर दिया गया। इसलिए इस साल सितंबर के मध्य में, उसके पूर्व पति ने चाकू और पेट्रोल से लैस उसके घर में तोड़-फोड़ की और उसे आग लगा दी, जब वह चीनी वीडियो ऐप डॉयिन पर लाइव थी। ल्हामो 18 वर्ष की थी जब उसकी मुलाकात पास के एक गांव के तांग (Tang) लू नाम के एक व्यक्ति से हुई। शादी के बाद ल्हामोने दो लड़कों को जन्म दिया, जो अब 3 और 12 वर्ष के हैं। मीडिया रिपोर्ट में उनकी बहन के बयान के अनुसार, ल्हामो घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का शिकार थी। इससे बचने के लिए वह अपने पिता के घर तक भी आई थी। ल्हामों ने मार्च में तांग को तलाक दे दिया, लेकिन ल्हामो का दर्द खत्म नहीं हुआ। उस पर मई में भी जानलेवा हमला किया गया था। तलाक प्राप्त करने के लंबे प्रयासों के बाद, ल्हामो को जून में तलाक (Divorce) दे दिया गया था। जबकि तांग को अपने बच्चों की पूर्ण देखभाल का जिम्मा दिया गया, उसके बाद से ल्हामो पहाड़ों में रहकर जड़ी-बूटियों का संग्रह करती और सोशल मीडिया पर अपना जीवन साझा कर रही थी। इसी दौरान उसके साथ ये हादसा हो गया।