-
Advertisement
Covid संकट के बीच सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला संपन्न
नाहन। कोविड संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (Shree Renuka Ji fair) सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) डॉ. आरके परूथी ने देवताओं की पालकी को कंधा देकर विदाई दी। इस दौरान रेणुका के विधायक विनय कुमार व एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्रोच्चारण व ढोल नगाड़ों के बीच देव विदाई दी गई। बता दें कि कोविड (Covid) महामारी के चलते इस बार रेणुका मेला सूक्ष्म तौर पर ही मनाया गया। इस बार श्रद्धालु भी मेले में नाममात्र ही जुटे। वहीं, स्थानीय लोग भी मेले में ज्यादा संख्या में नहीं पहुंचे।
यह भी पढ़ें: गुरु पर्व-2020 विशेष: गुरुनानक देव से जुड़े इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों के बारे में जानते हैं आप
भगवान परशुराम व मां रेणुका के मिलन के अनूठे प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले (International Renuka Fair) में इस बार कोरोना का खौफ आस्था पर भी दिखाई दिया। इस बार मेले में मेले में केवल तीन देवताओं ने ही अपनी हाजिरी भरी थी। जबकि, हर साल चार देवता मेले में शिरकत करते थे। इस बार मंडलाह के देवता ने मेले में शिरकत नहीं की। मेले के समापन पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। साथ ही नियमों का पालन करने के लिए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। डीसी सिरमौर ने कहा कि पूरे कोविड प्रोटोकाल के तहत मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला है।