-
Advertisement
श्रीनिवास बीवी के हाथों सौंपी गई #IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान
नई दिल्ली। श्रीनिवास बीवी ( #srinivasiyc ) को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के मार्फत जारी एक पत्र के माध्यम से हुई है। उन्हें 30 जुलाई 2019 को केशव चंद यादव के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के युवा विंग का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले वह वर्ष 2018 में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हुए थे। श्रीनिवास बीवी कर्नाटक के शिमोगा जिले के भद्रावती से ताल्लुक रखते हैं।
The leader who inspires all!
Hearty congratulations Shri @srinivasiyc ji on being appointed the President of IYC.
We sincerely thank Congress President Smt Sonia Gandhi ji, our Leader Shri @RahulGandhi ji for believing in us. pic.twitter.com/BcLiy1oUnh
— Indian Youth Congress (@IYC) December 2, 2020