-
Advertisement
Tamil Nadu और Kerala के तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान “बुरेवी”, #High_Alert जारी
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclone “Burevi”) को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है। इस तूफान के आज तमिलनाडु और केरल (Tamil Nadu और Kerala) के तट तक आने का अनुमान है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट है कि इन जिलों में 3 से 5 दिसंबर तक भारी बारिश (Heavy rain) जारी रहेगी। तिरुवनंतपुरम में लोग आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 1077 पर कॉल करके जिला प्रशासन से मदद मांग सकते हैं। इस अलर्ट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु व केरल के सीएम से भी बात की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की 8 टीमें तैनात की गई है साथ ही वायु सेना व नौसेना को भी अलर्ट कर दिया है।
Cyclone Burevi has weakened into deep depression according to imd, but JTWC says it's still a cyclonic storm of 35kt(65kmp) winds. The storm has weakened the below image clearly shows it. But still this system will produce very heavy rainfall. #CycloneBurevi pic.twitter.com/H4w6ArJQMH
— India Weather Blog (@IWBlog13) December 4, 2020
चक्रवाती तूफान (Cyclone) की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की आठ टीमों को केरल में तैनात किया गया है, वहीं वायुसेना और नौसेना की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं। 175 परिवारों के 697 से अधिक लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है, जबकि 2,489 अन्य कैंप बनाए गए हैं। प्रभावित होने वाले राज्यों एनडीआरएफ की कई टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल के दक्षिण हिस्से के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
https://twitter.com/gatsbyweed/status/1334701890651758592
चक्रवात के मद्देनजर तमिलनाडु के मदुरै हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात 12 बजे तक उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई है। तूतीकोरिन हवाई अड्डा भी आज बंद रहेगा। पुडुचेरी में लगातार बारिश के कारण सरकारी और निजी स्कूल शुक्रवार को बंद हैं।इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों राज्यों के सीएम से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल के दक्षिण हिस्से के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।