-
Advertisement
#Himachal: अब सड़कों पर नहीं दिखेंगे पशु, सोलन से शुरू हुआ बेसहारा पशु मुक्त हिमाचल अभियान
सोलन। हिमाचल की सड़कों पर बेसहारा घूम रहे दुधारू पशुओं (Destitute animals) के लिए हिमाचल फ्री फोरम स्टे केटल्स योजना (Himachal Free Forum Stay Kettles Scheme) आश्रय लेकर आई है। इस योजना के तहत बेसहारा छोड़े गए दुधारू पशुओं को सहारा देकर उनकी देखभाल की जाएगी। शुक्रवार को सोलन जिला के अर्की में हिमाचल फ्री फोरम स्टे केटल्स योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके चलते बेसहारा पशुओ को भी आश्रय प्राप्त होगा तथा इन्हें ठंड व दुर्घटना से अपने प्राण भी नहीं गंवाने पड़ेंगे। इस योजना के तहत जिला सोलन (Solan) के अर्की उपमंडल में आज पशुपालन विभाग द्वारा लगभग 11 गोवंशौं को गौ सदन भेजा गया है। इस योजना के तहत पशु पालन विभाग व अन्य विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला सोलन के उपमंडल अर्की (Arki) में नगर पंचायत व शालाघाट में अभियान चलाया गया है। जिसमे करीब 11 मादा गौ वंश को लोक निर्माण विभाग व अग्नि शमन विभाग के सहयोग से डुमेंहर स्थित जघाना गौ सदन भेजा गया।
यह भी पढ़ें: Forest Guards ने जानी वन्यजीवों को काबू करने की कला, ट्रैंक्विलाइज़ेशन उपकरणों की दी जानकारी
पशु औषधालय अर्की के मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. जोगेंद्र वर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम अर्की विकास शुक्ला द्वारा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) द्वारा चलाये गए बेसहारा पशु मुक्त हिमाचल का आज अर्की क्षेत्र में शुभारंभ किया गया, ताकि इस कार्यक्रम के तहत 2022 तक प्रदेश को बेसहारा पशु मुक्त करने के कार्यक्रम को सम्पूर्ण किया जा सके। जिसमें अग्निशमन विभाग, लोक निर्माण विभाग व पशु पालन विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि इन टीमों के प्रयास से आज नगर पंचायत अर्की व शालाघाट से बेसहारा मादा गौ वंश को एकत्र करके गौ सदन जघाना भेजा गया है। इसके पश्चात नर गौ वंश को नालागढ़ हांडा कुंडी में निर्माणाधीन गौ अभ्यारण्य भेजा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group