-
Advertisement
#Himachal में नहीं भरे जाएंगे कला और शारीरिक शिक्षकों के एक हजार पद, वित्त विभाग ने जताई आपत्ति
शिमला। हिमाचल में कला और शारीरिक शिक्षकों (Art and Physical Teachers) के पदों को भरने का मामला एक बार फिर लटक गया है। वित्त विभाग ने सरकारी स्कूलों में इन शिक्षकों के करीब एक हजार पद भरने पर आपत्ति जताई है। विभाग ने आरटीई नियमों का हवाला देते हुए 100 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों में पद भरने से मना कर दिया है। जिस पर सीएंडवी शिक्षक संघ ने वित्त विभाग (Finance Department) की आपत्ति पर ऐतराज जताते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए संघ सीएम जयराम ठाकुर से मिला था और सीएम ने शिक्षा सचिव को इन पदों को भरने के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः PTA शिक्षकों के नियमितिकरण का रास्ता साफ, #High_Court ने खारिज की सभी याचिकाएं
जिसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) ने कला अध्यापक के 500 पद और शारीरिक शिक्षकों के 500 पद भरने का मामला वित्त विभाग के पास भेजा, लेकिन वित्त विभाग ने अब झ्न पदों को भरने के लिए आरटीई कानून का हवाला दे कर अस्वीकृत कर दिया है। विभाग का कहना है कि जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या 100 से कम है, वहां इन पदों को नहीं भरा जा सकता। उन्होंने बताया कि हिमाचल में केवल 27 माध्यमिक स्कूलों में ही बच्चों की संख्या 100 या उससे अधिक है। इस शर्त के कारण 2326 माध्यमिक स्कूलों (School) के बच्चों को इन विषयों को पढ़ने का अधिकार नही मिल पा रहा है। चमन लाल शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी शारीरिक शिक्षकों की ओर से दायर याचिका में कहा है कि जिन स्कूलों में 100 से कम बच्चे हैं, वहां भी सरकार इन पदों को भरे। उन्होंने बताया कि कला अध्यापक के 1564 पद तथा शारीरिक शिक्षकों के 1683 पद खाली हैं।