-
Advertisement
विधायक राकेश सिंघा के खिलाफ FIR, क्या है मामला-जानिए
शिमला। पुलिस स्टेशन ठियोग (Police Station Theog) में विधायक राकेश सिंघा (MLA Rakesh Sinhga) सहित अन्य सीटू (Citu) कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। यह मामला कृषि बिल (Agricultural Bill) के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने व पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अंडानी कंपनी का पुतला जलाने के खिलाफ दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Winter Session को टालना दुर्भाग्यपूर्ण, गुस्साए सिंघा ने #CM_Jairam को लिखा पत्र
बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ पूरे प्रदेश में आज प्रदर्शन हुए। किसान सभा, सीटू व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन कर पीएम नरेंद्र मोदी व अंडानी कंपनी का पुतला जलाया। ठियोग में नेशनल हाईवे 30 (NH-30) पर संधु (SANDHU) के पास सीटू ने विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में हल्ला बोला। इस दौरान 12 बजे से 12 बजकर 35 मिनट तक एनएच 30 पर यातायात अवरूद्ध रहा। रोड़ ब्लॉक करने पर पुलिस ने विधायक राकेश सिंघा, महेंद्र, बालकृष्ण बाली, सुरेश व संदीप आदि सीटू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।