-
Advertisement
प्रीति जिंटा ने California के घर में की खेती, वीडियो शेयर कर बताया ये सब
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस (Bollywood’s famous actress) प्रीति जिंटा इन दिनों पति के साथ अपने घर कैलिफोर्नियां में हैं। प्रीति ने वहीं से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घर में बागवानी के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल इस वीडियो में प्रीति अपने घर में नींबू (Nimbu) से लदे हुए पौधे के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। प्रीति का बागवानी से खासा लगाव रहा है,चूंकि वह जिस पहाड़ी प्रदेश हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)से ताल्लुक रखती हैं, वहां सेब की खासी पैदावार होती है। यानी उनका वही लगाव कैलिफोर्निया (California) में भी नजर आ रहा है।
Back to my घर की खेती ❤️ Now that LA is in a 3 week lockdown I’m loving getting back to gardening & being one with nature. It’s my way of staying positive, appreciating the simpler things in life & connecting with the earth. pic.twitter.com/uIq8mejyyS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 4, 2020
प्रीति जिंटा ( #realpreityzinta ) ने अपने घर में उगे निंबुओं का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि घर की खेती की तरफ वापसी। आगे उन्होंने लिखा है कि मुझे बागवानी की तरफ लौटना और प्रकति के साथ प्यार करना पसंद है। ये मेरा सकारात्मक रहने की तरीका है,जीवन की सरल चीजों की सराहना करना और पृथ्वी के साथ जुड़े रहना, क्योंकि जब जिंदगी आपको नींबू दें तो ये शिकंजी और नींबू का आचार बनाने का समय है। प्रीति ने आगे लिखा है कि मैं जानती हूं कि कौन इन सब चीजों को देखकर गर्व महसूस करेगा,क्योंकि उन्होंने ही मुझे बागवानी करने के लिए प्रेरित किया है। आगे लिखती हैं ,मां आपका धन्यवाद,आपको मेरा ढेरा सारा प्यार…
Sorry folks ! I’m so proud of my little kitchen garden that I cannot stop showing off 🤩 It’s an incredible feeling to plant something & watch it grow. Mom ur a rock star for making this happen❤️ जय धरती माता 🙏 #organic #gardening #kitchengarden #घरकीखेती #gharkikheti #Ting pic.twitter.com/eLbHFIeMOS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 28, 2020
ध्यान देने वाली बात है कि प्रीति इससे पहले भी इसी तरह के कई वीडियो शेयर कर चुकी है। प्रीति ने अभिनय की शुरूआत वर्ष 1998 में आई दिल से फिल्म से की थी, उसके बाद से कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का कमाल दिखाया। आखिरी बार प्रीति 2018 में भईया जी सुपरहिट फिल्म में दिखी थीं। इससे पहले प्रीति ने जीन (Jean) के साथ वर्ष 2016 में शादी की। प्रीति आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब (IPL team Kings XI Punjab) की मालकिन है।