-
Advertisement
#Haryana के स्वास्थ्य मंत्री #Anil_Vij में पाए गए एडवांस कोरोना के लक्षण, PGIMS में भर्ती
रोहतक। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister of Haryana Anil Vij) में एडवांस कोरोना के लक्षण देखे गए हैं। इसके चलते विज को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल (PGIMS) में भर्ती करवाया गया है। पीजीआई रोहतक के पीआरओ डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी अनिल विज की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉ. गजेंद्र ने यह भी बताया कि एक डॉक्टरों की टीम यह फैसला लेगी कि उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जानी है या नहीं। उन्हें रेमडेसिविर का कोर्स दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार विज के फेफड़े में आंशिक तौर पर संक्रमण है, हालांकि उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
यह भी पढ़ें: #Covaxin की पहली डोज लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री #Anil_Vij कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
सिविल सर्जन अंबाला डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) बिल्कुल ठीक हैं और वह सामान्य रूप से एंबुलेंस में तीन एक्सपर्ट डॉक्टर व एक एलटी के साथ पीजीआईएमएस रोहतक गए हैं। रोहतक पीजीआईएमएस में वह स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। उनका सीटी लेवल 14 से बढ़कर 21 पहुंच गया है, जोकि उनकी रिकवरी के बारे में बता रहा है। मंत्री विज ने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं, डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वह पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) आए हैं।
बता दें कि ‘को-वैक्सीन’ का तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था जिसके फाइनल फेज में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई थी। मंत्री विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी। मंत्री विज को को-वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए।