-
Advertisement
Himachal को पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
शिमला। पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार (Best State Award) मिला है। यह पुरस्कार गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) और इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) पर आयोजित दो दिवसीय वेब सेमिनार में दिया गया।
यह भी पढ़ें: बादल-ढींढसा के बाद अब #Punjab के कई साहित्यकारों-खिलाड़ियों ने भी लौटाए पुरस्कार
कार्यक्रम में हिमाचल (Himachal) की ओर से डीआईजी (DIG) क्राइम व सीसीटीएनएस के नोडल अफसर बिमल गुप्ता ने शिरकत की। डीआईजी ने बताया कि सीसीटीएनएस का इस्तेमाल पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के डाटाबेस को तैयार करनेए एक-दूसरे से सांझा करने और अपराध व अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने डीजीपी संजय कुंडू व हिमाचल प्रदेश पुलिस को बधाई दी है।