-
Advertisement
#Sainik_Schools में दाखिले की तारीख बढ़ी, अब फऱवरी में होगी प्रवेश परीक्षा
जो अभिभावक अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में शिक्षा दिलाना चाहते हैं , उनके लिए यह खबर काम की हो सकती है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एग्जाम 2021( All India Sainik School Exam 2021) में छठी व नवीं कक्षा में एडमिशन ( Admission)की आखिरी तारीख को 18 दिसंबर सायं 5 बजे बढ़ा दिया गया है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वो एनटीए की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सैनिक स्कूल में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं: Direct link to apply for Sainik School Admission 2021
यह भी पढ़ें: #Jawahar_Navodaya_Vidyalaya में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर तक
इस परीक्षा के लिए एमटीए की ओर से सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम( Sainik School Entrance Exam) की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी के लिए 550 रुपये है।
इसके तहत कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है। इसके अलावा कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो। इसके साथ ही ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 की परीक्षा तारीख में बदलाव करते हुए अब यह परीक्षा 10 जनवरी 2021 के बजाय 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी