-
Advertisement
Karsog: सिलेंडर फटने से मकान जला, गरीब परिवार के सिर से छिनी छत
करसोग। मंडी (Mandi) जिला के उपमंडल करसोग (Karsog) की परलोग पंचायत के तहत परलोग गांव में सिलेंडर (Cylinder) फटने से एक कमरे का कच्चा मकान जलकर राख हो गया। ऐसे में चार सदस्यों का एक गरीब परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें काटने के लिए मजबूर हो गया है। प्रशासन ने 10 हजार की फौरी राहत जारी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आज भूतेश्वर पुत्र धर्म दास के मकान में गैस सिलेंडर आग लगने से फट गया। जिस कारण उसका एक कमरे का मकान पूरी तरह से जल गया। जीवन यापन करने के लिए कमरे के अंदर रखा गया जरूरी सामान भी आग की तेज लपटों की भेंट चढ़ गया। घटना के वक्त घर पर भूतेश्वर की दो बेटियां ही थीं, जो घर के बाहर बैठी थीं। उसकी पत्नी खेत में काम करने गई थी।
यह भी पढ़ें: जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर Car से टकराने के बाद पलटा तेल से भरा टैंकर, महिला जख्मी
सिलेंडर के धमाके की आवाज सुनकर दोनों बेटियों पूरी तरह डर गईं और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर खेत में काम करने गई भूतेश्वर की पत्नी भी भागती घटना स्थल पर पहुंची। इतने में गांव के लोग भी सहायता के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के काफी प्रयासों के बाद भी मकान को आग की लपटों से बचाया नहीं जा सका। भूतेश्वर पेशे से मिस्त्री का कार्य कर परिवार का गुजारा चलाता है। गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, जबकि घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिस पर हल्का पटवारी मौके पर नुकसान का आकलन करने पहुंचा। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की धन राशि जारी की गई। नायब तहसीलदार करसोग रजत शर्मा (Naib Tehsildar Karsog Rajat Sharma) ने बताया कि परलोग में सिलेंडर फटने से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group