-
Advertisement
घर व प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो #SBI दे रहा है एक बढ़िया मौका
अगर आप इस साल के अंत व नए साल में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आप के लिए एक बहतरीन मौका हो सकता है। हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक( State Bank of India) लोन न चुकाने वालों की प्रॉपर्टी ( Property)की नीलामी( Auction) करने जा रहा है। यह नीलामी ऑनलाइन( Online) होगी और इस में घर, फ्लैट, दुकान , ऑफिस स्पेस और इंडस्ट्रीयल हर तरह की प्रॉपर्टी शामिल है। जो लोग बैंक से लिया गया लोन नहीं चुका पाए ये सब उनकी प्रॉपर्टी है। इन सभी की अब नीलामी की जा रही है।
Looking for properties to invest? ! Register for SBI Mega E-Auction: https://t.co/ndlGZhxWVw#SBI #StateBankOfIndia #Auction #Properties pic.twitter.com/QC6kvqoxbg
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 19, 2020
एसबीआई ने नीलामी से जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। नीलामी से पहले दी गई जानकारी में संभावित खरीदार के लिए प्रॉपर्टी के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी जाती है। इसके तहत प्रॉपर्टी की लोकशन, उसका आकार सहित अन्य जानकारियां शामिल होती है।बैंक की ब्रांच में प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है।
सबसे पहले बोली लाने वाले को बैंक की आधिकारिक साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसमें आपना मोबाइल नंबर और मेलआईडी डालना होगा है। साथ ही बैंक की ब्रांच में केवाईसी की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करवाने होंगे।
अगले 7 दिनों में 758 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी( Residential property)की नीलामी और 251 कमर्शियल प्रॉपटी की नीलाम होगी । वहीं अगले 30 दिनों के अंदर एसबीआई 3035 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा। वहीं अगले 30 दिनों में की जाएगी 844 कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी।
इन बातों का रखें ध्यान
- ई-नीलामी में हिस्सा लेने पर संपत्ति के लिए ईएमडी (अर्नेस्ट मनी) जमा करनी होगी
- केवाईसी दस्तावेज: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा किए जाएंगे
- डिजिटल हस्ताक्षर के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं
- संबंधित ब्रांच को ईएमडी और केवाईसी दस्तावेज जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा
एसबीआई ने स्पष्ट किया है ई-नीलामी की तारीख पर तय समय में ही बिडर्स को लॉग-इन करके बोली लगाने का मौका मिलेगा। बैंक ने इसके लिए कुछ लिंक्स भी जारी किए हैं। इन लिंक्स की मदद से प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी और उनकी लोकेशंस पता की जा सकती है।
आप इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं