-
Advertisement
हिमाचल में ‘बंदरबांट’ के लिए कौन जिम्मेवार ?
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। योजना के तहत 11 करोड़ 95 लाख 22 हजार का भुगतान 11,388 अपात्र लोगों को किया गया। हिमाचल के कई जिलों में मामले सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। इसी को लेकर युवा कांग्रेस शिमला डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रर्दशन किया और मामले में प्रदेश सरकार की मिलीभगत के आरोप लगाए। युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने सीबीआई जांच या फिर स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच करवाने की मांग रखी गई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि डाटा का आयकर डाटा के साथ मिलान करने पर जब ये पाया गया कि टैक्स देने वाले हजारों लोग योजना अनुचित लाभ ले रहे हैं तो जयराम सरकार अपात्र लोगों से राशि की वसूली के आदेश जारी किए। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा है और अभी तक कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, शिमला और सिरमौर में ही रिकवरी का काम किया गया है।