-
Advertisement
#Panchayat_Election से पहले गोविंद ठाकुर ने कुल्लू बुलाए Mandi संसदीय क्षेत्र के विस्तारक, जाने क्यों
कुल्लू। हिमाचल में पंचायती चुनावों की तिथियां घोषित होते ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि बीजेपी ने चुनावी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Minister Govind Singh Thakur) ने मंडी संसदीय क्षेत्रों के विस्तारकों को पार्टी कार्यलय ढालपुर में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया है। इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं (Workers) को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत चुनावों (Panchayat Election) को लेकर सरकार की और से पहले ही सभी तरह की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पंचायत राज चुनावों को लेकर मतदाता सूचियां (Voter List) तैयार कर ली हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः 54,33,168 मतदाता चुनेंगे मिनी संसद, Voter List में नाम दर्ज करवाने का आखिरी मौका
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 वर्षों में बीजेपी सरकार का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और हर वर्ग और हर क्षेत्र का इन तीन वर्षों में विकास हुआ है। इसी विकास के दम पर बीजेपी नगर निकाय व पंचायत चुनाव जीतेगी । उन्होंने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की सरकार ने प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया है जिस पर प्रदेश की जनता ग्राम पंचायत और नगर निकाय चुनावों में बीजेपी (BJP) समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव चिंह पर मोहर लगाएगी और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी (BJP supported candidates) जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 1 माह में बीजेपी के मंडी संसदीय क्षेत्र के विस्तारकों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मनित किया गया है।