-
Advertisement
बेरोजगारों को रोजगार दे रही ये कंपनीः भरे जाएंगे 971 पद, यहां देखें पूरी डिटेल
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में बेरोजगार (Unemployed) हुए युवाओं के लिए प्रदेश की निजी कंपनी (Private Company) ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 971 पदों को भरने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
कंपनी के महानिदेशक अविनाश शर्मा ने बताया कि इन पदों में सिविल सिक्योरिटी गार्ड ,सिविल सिक्योरिटी सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क जेओए, सिक्योरिटी हेड गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर ,जेसीबी ऑपरेटर, टूल एंड डाई मेकर ,आईटीआई ऑल ट्रेड ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कैसियर फीमेल, फ्लाइंग ऑफिसर, एरिया मैनेजर, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, कलेक्शन मैनेजर, सिक्योरिटी ऑफिसर, स्टोर कीपर, ड्राइवर, टाइम कीपर, एक्स सर्विसमैन सूबेदार, हवलदार, नायक, कॉन्स्टेबल ,सिपाही, पुलिस, कैप्टन ,जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, टेलीकॉलर, जनरल वर्कर हेल्पर, पीयन कम चौकीदार ,होटल मैनेजमेंट ऑल ट्रेड, प्लेसमेंट अधिकारी, मशीन ऑपरेटर हेल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव ,चेकिंग ऑफिसर, पेपर सेटर, ब्रांच मैनेजर सीनियर रिसर्च फेलो मैनेजिंग डायरेक्टर, लीगल एडवाइजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव के पद रेगुलर आधार पर भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें:- #Himachal_Job: 1000 से अधिक पदों पर वैकेंसी; 8वीं पास को भी मौका
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं ,बाहरवी, स्नातक, स्नातकोत्तर ,बीकॉम ,एमकॉम, पीजीडीसीए ,बीसीए ,डीसीए, एमसीए, एमबीए मार्केटिंग, बीएससी बीएड ,एमएससी बीएड, निर्धारित की गई है। कंपनी प्रबंधन द्वारा अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। इन पदों का मासिक वेतन मान 11,500 से लेकर 30,700 मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा रहने व खाने की कैंटीन सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी इसके साथ पीएफ ,ईएसआई , ग्रेच्युटी, ओवरटाइम ,अवकाश ,ग्रुप इंश्योरेंस ,मेडिकल इंश्योरेंस, शूज यूनिफॉर्म ,ट्रांसपोर्ट की सुविधा निशुल्क मुहैया होगी।
कंपनी प्रबंधन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं।कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित किए गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। यहां बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने यहां स्पष्ट किया है कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी पुलिस स्टेशन से जारी लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र साथ में अवश्य भेजें। चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 8 घंटे रहेगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को सिपला ,गोदरेज ,कैडबरी, डाबर इंडिया लिमिटेड, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज, एस्कॉन इंडिया लिमिटेड, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड ,न्यूटैक्स विलट्री इंडिया लिमिटेड, माइक्रोटेक इंफ्रा टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग इंडिया लिमिटेड ,g4s इंडिया लिमिटेड, टेक महिंद्रा ,टाटा मोटर, अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया लिमिटेड, जेड सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, स्टार सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, हेल्थ केयर बायो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नैनोटेक सॉल्यूशन लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड ,स्किन केयर क्रेडिट लिमिटेड ,एक्सेल इंफ्रा सॉल्यूशन इंडिया लिमिटेड, पैक्ट लॉर्ड इन्फो प्राइवेट लिमिटेड, हेयर इंडिया फाइब्रोसिस लिमिटेड, मुकुल कैब प्राइवेट लिमिटेडमें रेगुलर आधार पर ही रखा जाएगा। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 ,6230256177 ,8580722319 पर संपर्क कर सकते हैं।अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी कार्यालय हिमाचल मैन पावर एसोसिएट लिमिटेड बीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार नजदीक सिनेमा थिएटर सुंदर नगर जिला मंडी के पते पर 31 दिसंबर तक भेज सकते हैं। कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62302-56177 पर भी अपना बायोडाटा भेज सकते हैं।