-
Advertisement
#Chamba: बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बचाने आए पांच लोगों को भी किया लहुलूहान
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) जिले में एक बेटे ने अपने पिता (Father) सहित छह लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहुलूहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस हमले (Attack) से सभी छह लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिसमें तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया है। मामला सलूणी उपमंडल के कैंथली गांव का है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सनूंह के गांव कैंथली निवासी 30 वर्षीय पान चंद पुत्र चतरो ने बुधवार देर शाम अचानक पिता पर घर में कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बेटे के हमला करने के बाद खुद को बचाने के लिए पिता चतरो राम घर से निकल कर गांव की तरफ भागा।
यह भी पढ़ें: #Una: दो सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की गई जान, बच्चे सहित दो घायल
पीछा करता हुआ व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गया। उसने बीच-बचाव करने के लिए आई गीता पत्नी रमेश, रितू पत्नी दुनी चंद, ओम प्रकाश पुत्र धर्म चंद, विपन पुत्र धर्मचंद और कमला पत्नी लोकी नंद पर बारी-बारी कुल्हाड़ी के वार से लहुलुहान कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुन गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जैसे-तैसे व्यक्ति से कुल्हाड़ी (axe) छिन्नी और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) टीम को मौके पर आता देख ग्रामीण मौके से फरार हो गया। पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने घायलों को किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चतरो, गीता और रितु को मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम घायलों के बयान दर्ज करने और व्यक्ति की धरपकड़ के लिए जगह.जगह दबिश दे रही है।