-
Advertisement
जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने से पहले सामने आया एक वीडियो
दिल्ली/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतत्व वाली बीजेपी सरकार (Jairam Thakur-led BJP government) तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, इस अवसर पर वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress incharge Rajiv Shukla) के एक वीडियो को हिमाचल कांग्रेस ने ट्वीट किया है। वीडियो में राजीव शुक्ला ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि हिमाचल में जयराम सरकार तीन साल (Three Year) पूरे होने पर जश्न मना रही है पर किस बात का, ना हिमाचल में कहीं खुशी है, ना कोई नई इंडस्ट्री ना नई उपलब्धि है, ऐसे में वर्तमान सरकार का या तो यह प्रपंच सिर्फ मीडिया के लिए है इसका जवाब आने वाले चुनावों में जनता जरूर देगी। सुने पूरा वीडियो
हिमाचल जय राम सरकार 3 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है पर किस बात का?
ना हिमाचल में कहीं खुशी है ,ना कोई नई इंडस्ट्री ना नई उपलब्धि है, ऐसे में वर्तमान सरकार का या तो यह प्रपंच सिर्फ मीडिया के लिए है इसका जवाब आने वाले चुनावों में जनता जरूर देगी:- @ShuklaRajiv #BJPFailsHimachal pic.twitter.com/OHh9OoQBpA— Himachal Congress (@INCHimachal) December 24, 2020