-
Advertisement
Komal Sharma ने कांगड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर सात से दाखिल किया नामांकन पत्र
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा (Municipal Council Kangra) की अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने आज वार्ड नंबर सात से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कोमल शर्मा एसडीएम ऑफिस कांगड़ा पहुंची व अपना नामांकन पत्र (Nomination Paper) दाखिल किया। याद रहे कि नगर परिषद कांगड़ा का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है। इस अवसर पर कोमल शर्मा ने एक बार फिर हमारा शहर, हमारे सपने के एजेंडे के तहत आगे बढ़ते रहने की बात कही है। कोमल शर्मा श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Shree Balaji Hospital and College of Nursing) कांगड़ा के सीएमडी डॉ.राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) की पत्नी है। इससे पहले कोमल शर्मा के ससुर स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा (Pandit Balakrishna Sharma) व उनकी सास स्व उर्मिल शर्मा (Urmil Sharma) भी कांगड़ा नगर परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं। कोमल शर्मा वर्तमान में नगर परिषद की अध्यक्ष हैं,उन्हें ये जिम्मेदारी कोविड-19 (Covid-19) पीरियड के दौरान ही मिली थी। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद कांगड़ा के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा व पार्षद पुष्पा चौधरी भी उपस्थित थी।