-
Advertisement
#RBI बुलेटिन में दावा : तीसरी तिमाही में Positive रहेगी देश की अर्थव्यवस्था
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के स्टेट ऑफ इकोनॉमी आर्टिकल में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Third Quarter) में देश की अर्थव्यस्था पॉजिटिव रहने का दावा किया है। रिर्जव बैंक के स्टेट ऑफ इकोनॉमी आर्टिकल में कहा गया है कि इस वर्ष की तीसरी तिमाही में इकोनॉमिक ग्रोथ पॉजिटिव जोन (Positive Zone) में आ जाएगी। आर्टिकल में कहा गया है कि ये ग्रोथ यूं तो 0.1 फीसदी ही रहेगी, लेकिन कोरोनाकाल के दौर में ये ग्रोथ (Growth) उत्साहजनक कही जा सकती है। स्टेट ऑफ इकोनॉमी आर्टिकल की रिपोर्ट के मुताबिक इकोनॉमिक रिकवरी (Recovery) के उम्मीद से अधिक रिकवरी के कई संकेत देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने घटाया रेपो रेट, अब सस्ता होगा होम लोन और कम होगी ईएमआई
इसमें ग्रोथ रेट बढ़ने के पीछे दो कारण बताए गए हैं। इनमें सितंबर के मध्य से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी का आना पहला कारण बताया गया है। दूसरा कारण बताया गया है, आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के जरिए कंजम्पशन एक्सपेंडिचेर (Prime Minister of India’s self-reliant poor welfare package) की तरफ शिफट होना। इसमें ही कहा गया है कि इस दौरान निवेश और डिमांड दोनों तेजी से बढ़े हैं। स्टेट ऑफ इकोनॉमी आर्टिकल (State of Economy article) में आगे कहा गया है कि लोगों में कोरोना के प्रति भय खत्म होता दिख रहा है, इसी वजह से मैक्रोइकोनॉमिक पॉलिसीज के लिए बेहतर माहौल बना है, जिसके चलते इकोनॉमी तेजी से सामान्य हो रही है। याद रहे कि ये रिजर्व बैंक (RBI) का आधिकारिक बयान ना होकर अधिकारियों द्वारा लिखा गया आर्टिकल है। इसमें साफ लिखा हुआ है कि ये लिखने वाले के व्यक्तिगत विचार हैं।