-
Advertisement
तेज रफ्तार का कहरः पहले Tempo Traveler को टक्कर मारी फिर होटल में जा घुसा Truck
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार व लापरवाही के चलते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 ( Chandigarh-Manali National Highway-21) पर सुंदरनगर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो टेंपो ट्रैवलर( Tempo Traveler) को टक्कर मारी और फिर एक निजी होटल में जा घुसा। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 3 पर्यटकों( 3 Tourists) को मामूली चोट आई हैं और होटल का मुख्य द्वार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे का पूरा वाक्या मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
यह भी पढ़ें: #Una: दो सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की गई जान, बच्चे सहित दो घायल
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुराना बस स्टैंड के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक मंडी से सुंदरनगर( Mandi to Sundernagar) की ओर आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने सबसे पहले पुराना बस स्टैंड के समीप चंडीगढ़ से मनाली जा रही पर्यटकों की टैंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी और इसके बाद साथ लगते एक निजी होटल में जा घुसा। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई है और होटल का मुख्य द्वार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना का पूरा वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जब यह हादसा पेश आया तो स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर डाली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। टेंपो ट्रैवलर( Tempo Traveler) के चालक विक्की ने कहा कि जब वे टूरिस्ट लेकर मनाली की ओर जा रहे थे तो मंडी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद ट्रक साथ ही एक होटल में घुस गया। उन्होंने कहा कि घटना के समय ट्रक चालक ने किसी प्रकार के नशे का सेवन किया हुआ था। इस घटना में उनकी तीन सवारियों को चोटें आई हैं। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड के समीप एक ट्रक द्वारा टेंपों ट्रैवलर और होटल को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।