-
Advertisement
#AUSvIND : टीम इंडिया ने किया हिसाब चुकता, आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी शिकस्त
भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट ( Boxing day test)में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी। इसकी साथ ही अजिंक्य रहाणे( Ajinkya Rahane) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने एडिलेड में मिली करारी शिकस्त का हिसाब भी चुकता कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ( Australia) ने भारत के सामने 70 रन का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
https://t.co/eQNZo0Ou2G! 👏👏#TeamIndia bounce back in style to beat Australia by 8⃣ wickets to level the four-match series. 👍👍 #AUSvIND
Scorecard 👉 https://t.co/lyjpjyeMX5 pic.twitter.com/FgepGB00uE
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया ( Australia)ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 195 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में भारतीय टीम ( Indian team)ने 326 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद मेजबान टीम की दूसरी पारी 200 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल 35* और कप्तान अजिंक्य रहाणे 27* नाबाद रहे। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैच में धुआंधार शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 8वीं टेस्ट जीत दर्ज की।
Captain @ajinkyarahane88 is adjudged the Man of the Match for his stupendous performance (112 & 27*) in the Boxing Day Test 👏👏🇮🇳#AUSvIND pic.twitter.com/8NqbfK7BNe
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस जीत का श्रेय दो खिलाड़ियों को दिया। मैच के बाद कप्तान रहाणे ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन इस जीत का श्रेय दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को जाता है। जिस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई, वो देखना शानदार रहा। दुर्भाग्यवश हमने उमेश यादव को दूसरी पारी में खो दिया, लेकिन सभी को श्रेय जाता है।’ रहाणे ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच गेंदबाजों को खिलाने की रणनीति काम आई। भारतीय कप्तान ने कहा- पांच गेंदबाजों के विकल्प ने हमें काफी फायदा पहुंचाया। हम एक ऑलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा ने इसकी भरपाई बखूबी की। जडेजा इन दिनों काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनकी गेंदबाजी भी शानदार है, जो समय-समय पर विकेट दिलाती है। जडेजा ने ऑलराउंडर के रूप में हमारा काम आसान कर दिया।’